इलाज में लापरवाही से महिला की मौत:परिजनों ने किया चक्का जाम, डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग

महराजगंज ज़िले के फ़रेन्दा क्षेत्र में मंगलवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने फ़रेन्दा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क पर चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, महिला को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने फरेन्दा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आए थे। आरोप है कि इलाज में देरी और लापरवाही के कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझा कर किसी तरीके से जाम हटवाया। मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CgLztqx