इटौंजा दशहरा मेला- शिव बारात के साथ हुआ आगाज:रत्नेश्वर महादेव मंदिर से निकली बारात, नगर भ्रमण कर मेला स्थल लौटी

लखनऊ के इटौंजा में प्राचीन ऐतिहासिक दशहरा मेले का आगाज शनिवार शाम शिव बारात के साथ हुआ। यह 134वां दशहरा मेला गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करता है। शिव बारात ने पूरे इटौंजा नगर का भ्रमण किया और रामलीला मैदान में वापस लौटी। मेले की शुरुआत गणेश पूजन के बाद हुई। अश्विनी मास की शुक्ल पंचमी को इटौंजा स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर से शिव बारात निकाली गई। इस बारात के निकलने के साथ ही मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया। नगर भ्रमण के बाद रात में शिव बारात इटौंजा मेला मैदान पहुंची। यहाँ इटौंजा मेला की स्वागत समिति के कुंवर जितेंद्र सिंह, कुंवर महेंद्र सिंह और शैलेंद्र कुमार सहित समस्त सदस्यों ने आरती उतारकर बारात का स्वागत किया। श्री रत्नेश्वर रामलीला समिति के संरक्षक कुंवर वीरेंद्र सिंह परमार ने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षणों में श्री राम बारात (बड़ी बारात), रावण वध, भरत मिलाप और श्री राम राज्याभिषेक शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता और मंत्री डॉ. अरविंद विक्रम सिंह सहित सभी सदस्य मेले को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। क्षेत्रीय जनता और सहयोगी भी इस आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eiwGcAZ