इंडिया ए टीम ने ग्रीनपार्क पर किया अभ्यास:बल्लेबाजों ने लगाए लंबे-लंबे शॉट, पिच पर 3 घंटे तक बहाया खिलाड़ियों ने पसीना

आगामी वनडे सीरीज की तैयारियों के बीच रविवार को इंडिया ए टीम के खिलाड़ी ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे। करीब दोपहर 1 बजे टीम के सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे और कोच ऋषिकेश कानितकर व सुनील जोशी की देखरेख में जमकर अभ्यास किया। खिलाड़ियों के चेहरे पर सीरीज से पहले काफी उत्साह देखने को मिला। रनिंग से हुई सत्र की शुरुआत खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र की शुरुआत रनिंग से की। इसके बाद फिटनेस पर जोर देते हुए एक्सरसाइज की गई। फिटनेस सत्र के बाद पूरी टीम ने फील्डिंग का गहन अभ्यास किया, जिसमें कैच पकड़ने, थ्रो और ग्राउंड फील्डिंग की बारीकियों पर ध्यान दिया गया। इसके बाद सभी खिलाड़ी नेट पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए उतरे। बल्लेबाजों ने तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी का सामना किया और अपने-अपने शॉट्स पर जमकर पसीना बहाया। वहीं गेंदबाजों ने भी सही लाइन-लेंथ पर गेंद डालने पर फोकस किया। बोर्ड ट्रॉफी खिलाड़ियों ने कराया अभ्यास
अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों के साथ बोर्ड ट्रॉफी के भी कई खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने नेट पर गेंदबाजी और फील्डिंग में इंडिया ए की टीम की मदद की। इससे न केवल टीम को अतिरिक्त अभ्यास का मौका मिला, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी अनुभवी क्रिकेटरों के साथ खेलने का अनुभव प्राप्त हुआ। ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुई इस अभ्यास सत्र ने दर्शा दिया कि टीम आगामी मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है। खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में खुद को निखारने की कोशिश की। करीब 3 घंटे तक चला अभ्यास
​​​​​​​रविवार को यह अभ्यास सत्र करीब तीन घंटे तक चला। इस दौरान खिलाड़ियों ने न केवल मैदान पर अपनी तैयारी को मजबूत किया, बल्कि आपसी तालमेल को भी परखा। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच अब टीम इंडिया ए के प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DMnjA4H