इंटरकास्ट मैरिज का विरोध करने पर भाई को मार डाला:कानपुर में मां और भाई-भाभी ने गला दबाया, चारपाई में बांध कर जलाया

कानपुर में चकेरी में 22 सितंबर को सड़क किनारे झाड़ियों में बोरे में एक युवक की अधजले लाश मिली थी। पुलिस ने आज इस हत्या का खुलासा कर दिया है। इंटरकास्ट मैरिज का विरोध करने पर युवक की गला दबा कर उसकी मां, भाई व भाभी ने हत्या की थी। फिर चारपाई में बांध कर शव को जला दिया था। इसके बाद उसका शव ऑटो से ले जाकर मथुरापुर गांव में सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे की नृशंस हत्या की वजह पूछने पर मां ने रोते हुए बोली– कोई मां अपने बच्चे को मारती है क्या, लड़का नशे का आदी हो गया था, हम उसके चक्कर में लड़ते-लड़ते परेशान हो गए थे। अब जानिए पूरा मामला
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 22 सितंबर को चकेरी के मथुरापुर गांव में एक युवक का अधजला शव बोरे में मिला था। पुलिस ने शव की पहचान फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। वायरल फोटो के आधार पर फतेहपुर के जलालपुर न्यूरी गांव के प्रधान ने पुलिस से संपर्क कर शव की पहचान रामचंद्र पाल के बेटे मानस पाल के रूप में की गई थी। इसके बाद पुलिस ने फतेहपुर के रामचंद्र पाल से संपर्क किया। रामचंद्र ने बताया कि वह मुंबई में काम करते हैं। उनका एक मकान सनिगवां के संदीप नगर में है। चार महीने पहले बड़े भाई ने की थी इंटरकास्ट मैरिज
जहां उनकी पत्नी मंजू देवी, बड़ा बेटा प्रांजल उर्फ गोपी व बहू किरन रहती है। छोटा बेटा मानस ऑटो चलाता था। वह कभी गांव तो कभी सनिगवां में रहता था। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि रामचंद्र के बड़े बेटे प्रांजल पाल उर्फ गोपी ने चार महीने पहले किरन निषाद से लव मैरिज की थी। मानस इसका विरोध करता था। इस पर दोनों भाईयों में अक्सर विवाद चलता था। इसके साथ ही मानस नशे का आदी था, जिस कारण उसका आए दिन विवाद होता रहता था। इस कारण मां मंजू देवी का झुकाव भी बड़े बेटे की तरफ हो गया था। 21 सिंतबर को प्रधान से कहा था- घर वाले मार डालेंगे
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक 21 सितंबर को मानस गांव आया था और काफी डरा हुआ था। उसने गांव के प्रधान से बड़े भाई व भाभी पर हत्या करने की आशंका भी जाहिर करते हुए कहा था कि घर वाले मार डालेंगे, इसके बाद वह चला गया था। 22 सितंबर को उसकी मां मंजू, भाई प्रांजल व भाभी किरन ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चारपाई में बांध कर जला दिया। जलने की दुर्गंध फैलने पर आरोपी उसका अधजला शव ऑटो से मथुरापुर गांव ले जाकर फेंक दिया था। शव की शिनाख्त होने पर पिता रामचंद्र ने पत्नी मंजू देवी, बड़े बेटे प्रांजल व बहू किरन पर हत्या कर उसके शव को जलाकर फेंक देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस मामले के खुलासे में जुटी और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी। जिसमें मृतक मानस की ऑटो से मंजू देवी और उसका बड़ा बेटा प्रांजल उतरते हुए कैद हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो, घटना का खुलासा हो गया। भाई बोला- मैं सिर्फ शव फेंकने गया था
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया- मानस अपने बड़े भाई की इंटरकास्ट शादी का विरोध करता था, जिस पर उसने पत्नी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया था। नशे में आए दिन झगड़े से तंग आकर मां भी इस योजना में शामिल हो गई थीं। वहीं हत्यारोपी भाई से घटना का कारण पूछने पर वह झल्ला उठा। उसने कहा कि मैने कोई हत्या नहीं की है, मैं सिर्फ उसे फेंकने के लिए मां के साथ गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HrY68G9