आसिफ हत्याकांड में पत्नी प्राची ऊर्फ आशी समेत 5 अरेस्ट:हिंदू से मुस्लिम बनकर की थी लव मैरिज, प्रेमी से कराई हत्या

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में दो दिन पहले हुई 32 साल के आसिफ की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नागायच ने इस घटना का खुलासा किया। जिसमें आसिफ की पत्नी प्राची ऊर्फ आशी समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। प्राची हिंदू रही है, जिसके 2022 से आसिफ से संबंध हो गए और उसके बाद शादीशुदा आसिफ से साल 2022 में शादी कर ली। मंगलवार रात की थी हत्या मसूरी के पास डासना थाना निवासी आसिफ पुत्र अकबर स्कूटी से जा रहा था। रफीकाबाद फाटक के पास उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जहां मरने वाले भूरे उर्फ अनवर ने 1. रिहान पुत्र इलियास 2. बिलाल पुत्र कय्यूम 3. फरमान पुत्र इलियास निवासी डासना थाना वेवसिटी गाजियाबाद और 2 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। रिहान से थे संबध मुख्य आरोपी रिहान द्वारा घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि मैं चिकन की दुकान पुरानी पैठ में चलाता हुं। तथा आसिफ उर्फ गुल्लू को पिछले करीब 3 साल से जानता था, जब वह मेरे मौहल्ले में ही रहता था तब से मेरी जान पहचान थी, आसिफ पर पूर्व के कई मुकदमें है। तथा वर्ष मार्च 2024 में आसिफ मुकदमे में जेल चला गया था, उस दौरान मेरी जान-पहचान व बातचीत आसिफ की पत्नी अरशी से हो गयी और मेरा उसके घर आना जाना हो गया और हम दोनों एक साथ रहने का प्लान बनाने लगे। इसी दौरान अप्रैल 2025 को आसिफ की जमानत होकर वह जेल से बाहर आ गया था तो हम लोगो के मिलने जुलने में परेशानी होने लगी। चोरी से प्रेमी से मिलती थी प्राची रिहान ने बताया कि आसिफ घर पर नही होता तो मैं अरशी ऊर्फ प्राची से मिलने घर पर चला जाता था। इसकी जानकारी आसिफ को थी वह और अरशी को भी परेशान करने लगा था, अरशी ने चोरी छिपे इसकी जानकारी मुझे दी और कहा अगर हमे साथ रहना है। तो इसे बीच से निपटाना पडेगा। इसके लिये मैने करीब एक महीने पहले अरशी को नशीली गोलियां भी दी थी कि अपने पति आसिफ को खिला देना तो यह मर जायेगा। किसी कारण वह नही खिला पायी। इसकी जानकारी भी मरने वाले आसिफ को लग गयी, उसके बाद आसिफ को हटाने का और कोई तरीका ना सूझ कर आज से करीब 25 दिन पहले मैंने अपने साथी बिलाल पुत्र कय्यूम निवासी डासना कालौनी पुरानी पैठ थाना वेवसिटी। जीशान पुत्र असलम निवासी डासना कालौनी पुरानी पैठ थाना वेवसिटी, उबैश पुत्र असरफ निवासी पुरानी चुंगी हापुड थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड, गुलफाम , दानिश के साथ मिलकर योजना बनायी कि आसिफ ने मुझे व अरशी को काफी परेशान कर दिया है। जहां 7 अक्टूबर की रात को आसिफ की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मरने वाले आसिफ की प्रेमिका प्राची और आशी व चार अन्य को गिरफ्तार किया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N2amI5K