आशा कार्यकत्री ने प्रसव के लिए ली रिश्वत:ललितपुर में 5 हजार की रिश्वत लेने वाली आशा व बेटे पर FIR

ललितपुर में प्रसव के नाम पर रिश्वत लेने और शिकायत के बाद धमकाने के आरोप में एक आशा कार्यकत्री और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला महरौनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलावन निवासी महेंद्र अहिरवार से जुड़ा है। महेंद्र ने बताया कि 25 सितंबर को उनकी पत्नी खुशबू अहिरवार को प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल ललितपुर में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनके गांव की आशा कार्यकत्री मीरा पत्नी जशवन्त बाल्मीकि ने ऑपरेशन के नाम पर उनके बड़े भाई मलखान से 5 हजार रुपए की रिश्वत ली। रिश्वत लेने के बाद मीरा अस्पताल से चली गई। महेंद्र के अनुसार, रिश्वत लेने का वीडियो बना लिया गया था। जब उन्होंने इस संबंध में शिकायत की, तो आशा कार्यकत्री मीरा का बेटा हेमन्त कुमार उनके घर आया। हेमन्त ने महेंद्र के पिता को धमकी दी और कहा कि वे शिकायत वापस ले लें, अन्यथा उन्हें गांव में नहीं रहने दिया जाएगा और जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम ने तत्काल सीएमओ को जांच के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इम्तियाज खान ने बताया कि डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। गठित टीम ने अस्पताल पहुंचकर प्रसूता के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी मां-बेटे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। टीम में एक महिला चिकित्सक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।, टीम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि मां बेटे के विरूद्व मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GAdoWnz