आला हज़रत खानदान का संयुक्त बयान- पुलिस प्रशासन को चेतावनी:तौकीर की गिरफ्तारी से नाराज भाई बोले अगर मुसलमानों पर जुर्म नहीं रुके तो ठोस कदम उठाएंगे

तौकीर रज़ा की गिरफ्तारी के बाद बरेली शरीफ में हालिया बवाल और उसके बाद की पुलिस कार्रवाई को लेकर खानदान-ए-आला हज़रत ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी किया है। बयान के जरिए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई है। बयान में आरोप लगाया गया है कि बरेली के मुसलमानों को बेवजह सामूहिक सजा दी जा रही है और पुलिस झूठे मुकदमे बनाकर बेगुनाहों को जेल भेज रही है। तौकीर के भाई ने अब पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मुसलमानों पर जुर्म नहीं रुके तो फिर हमे ठोस कदम उठाना होगा। पुलिस पर झूठे इल्जाम लगाने का आरोप तौकीर रज़ा के भाई तौसीफ रजा खान ने दरगाह आला हजरत की ओर से संयुक्त बयान में कहा कि पुलिस बेगुनाह मुसलमानों पर तमंचा, पेट्रोल बम और तेज़ाब की बोतल से हमले का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तारियां कर रही है। इंदिरा मार्केट के पास वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए बयान में कहा गया कि कुछ अराजक तत्वों ने साजिशन मुसलमानों और पुलिस दोनों पर पथराव किया ताकि माहौल बिगाड़ा जा सके, लेकिन पुलिस इस पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। गिरफ्तारी और थानों में मारपीट का आरोप बयान में यह भी कहा गया है कि बरेली शरीफ में लगातार बेगुनाह मुसलमानों को गिरफ्तार किया जा रहा है और थानों में उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा है। यहां तक कि मीडिया के सामने परेड कराई जा रही है जिसमें कई लोग चोटिल और चलने-फिरने तक लायक नहीं रह गए हैं। आरोप है कि थानों में गिरफ्तार लोगों को खाने-पीने तक को नहीं दिया जा रहा है। बुलडोजर कार्रवाई और महिलाओं पर ज्यादती का दावा संयुक्त बयान में कहा गया है कि शहर भर में मुस्लिमों के घरों पर बुलडोजर खड़े कर दिए गए हैं और अवैध तरीके से तोड़फोड़ की जा रही है। दबिश के दौरान मुस्लिम महिलाओं और बच्चियों पर भी जुल्म ढाए जा रहे हैं। यहां तक कि बच्चों तक को पीटा जा रहा है। मस्जिदों में दबिश और नमाज़ पर रोक का आरोप बयान में यह भी आरोप लगाया गया कि पुलिस ने मस्जिदों में दबिश डालकर इमामों और नवाजियों को प्रताड़ित किया है। इस वजह से कई मस्जिदों में नमाज़ तक नहीं हो पा रही है। खानदान-ए-आला हज़रत का कहना है कि यह मुसलमानों के संवैधानिक अधिकार – अपने मज़हब पर अमल करने की आज़ादी – का खुला उल्लंघन है। मुसलमानों में बेचैनी, रखी गई ये माँगें संयुक्त बयान में कहा गया कि पुलिस की ज्यादती से न केवल बरेली शरीफ बल्कि पूरे मुल्क और दुनिया भर के करोड़ों सुन्नी मुसलमानों में बेचैनी फैल गई है।
खानदान-ए-आला हज़रत की ओर से ये मांगे रखी गईं: ठोस फैसला लेने की चेतावनी संयुक्त बयान में चेतावनी दी गई है कि अगर ये मांगे तुरंत स्वीकार नहीं की गईं तो आने वाले दिनों में ठोस फैसला लिया जाएगा। तौकीर रज़ा के भाई तौसीफ रजा खान ने कहा कि अगर तौकीर को ज्ञापन देने जाने दिया जाता तो कुछ भी नहीं होता लेकिन तौकीर रज़ा को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NwYFqcd