आर्केस्ट्रा सिंगर ने की पत्नी की हत्या:साथ काम करने वाली लड़की से था अफेयर, विरोध करने पर चापड़ से गला रेता
प्रतापगढ़ के मानधाता थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पीपरताली भग्गूपुरवा गांव के एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार (चापड़) से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। शादी के 18 साल बाद वारदात महिला के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 18 साल पहले श्रवण कुमार वर्मा से हुई थी। श्रवण कुमार वर्मा ऑर्केस्ट्रा और बैंड पार्टी चलाता था। आरोप है कि ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक लड़की से उसके अवैध संबंध थे। इसी वजह से वह अकसर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। पहले 3 तस्वीरें देखिए… रात में 1 से 2 बजे के बीच हत्या
यह घटना शुक्रवार रात करीब 1 से 2 बजे के बीच हुई। पुलिस के अनुसार, मृतका बरामदे में तख्त पर सो रही थी, जबकि उसके माता-पिता खेत पर गए हुए थे और बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान, आरोपी ने घर में रखा चापड़ उठाकर पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने जांच के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। झूठ बोलने की कोशिश में आरोपी हत्या करने के बाद, आरोपी श्रवण कुमार ने चापड़ को घर के पीछे कुएं में फेंक दिया और खून से सनी शर्ट को पास के अरहर के खेत में छिपा दिया। इसके बाद वह घर लौटकर शोर मचाने लगा कि उसकी पत्नी की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर दी है। आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। सख्ती पर कबूला जुर्म डायल-112 से सूचना प्राप्त होने पर मानधाता पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब आरोपी पति श्रवण कुमार वर्मा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसके दूसरी महिला से बातचीत करने पर लगातार आपत्ति करती थी। आए दिन होने वाले विवाद से तंग आकर उसने उसे अपने रास्ते से हटाने का निर्णय लिया और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद चापड़ और अन्य साक्ष्य कब्जे में ले लिए हैं। फॉरेंसिक टीम एवं फील्ड यूनिट द्वारा भी घटनास्थल का सूक्ष्म परीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए। थाना मानधाता पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9oJeqAN
Leave a Reply