आरएसएस पथ संचलन रोकने पर कार्रवाई:सिद्धार्थनगर में सीओ एसपी कार्यालय संबद्ध, एसओ लाइन हाजिर
सिद्धार्थनगर में आरएसएस के शोहरतगढ़ नगर में 9 अक्टूबर को प्रस्तावित पथ संचलन कार्यक्रम में बाधा डालने के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है। घटना के 24 घंटे के भीतर ही जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीओ प्रवीण प्रकाश को एसपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया। जबकि थाना प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्यक्रम आरएसएस के शताब्दी वर्ष के प्रथम चरण के तहत जिले में 2 से 15 अक्टूबर तक चल रहे पथ संचलनों का हिस्सा था। शोहरतगढ़ में यह संचलन श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से निकलना तय था, जिसकी अनुमति 29 सितंबर को प्रशासन से प्राप्त की जा चुकी थी। पथ संचलन मार्ग में बदलाव का आदेश कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही एसडीएम शोहरतगढ़ ने अचानक संचलन मार्ग में बदलाव का आदेश जारी कर दिया, जिससे स्वयंसेवक नाराज हो गए और संचलन को स्थगित कर दिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत संघ के उच्च पदाधिकारियों से की। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा, जहां से जिला प्रशासन से तत्काल रिपोर्ट तलब की गई। अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश जारी शनिवार को एडीएम और एएसपी सिद्धार्थनगर ने शोहरतगढ़ थाने में करीब दो घंटे तक समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीएम, सीओ और एसओ से विस्तृत पूछताछ की गई और रिपोर्ट शासन को भेजी गई। रिपोर्ट भेजे जाने के कुछ ही घंटे बाद दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश जारी हुआ। हालांकि, इस संबंध में अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के पीआरओ ने केवल कार्रवाई की पुष्टि की। लेकिन विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया। वहीं, एएसपी से संपर्क के प्रयास असफल रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UDkRCsy
Leave a Reply