आदित्य यादव बोले- बीजेपी चाहती है चुनाव हिंदू-मुस्लिम हो:बोले- सपा डेलिगेशन को रोकना लोकतंत्र का गला घोंटना, सपा छोड़कर राजनीति नहीं करेंगे आजम खान

संभल के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की साइकिल यात्रा आयोजित की गई। इसमें बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव, सपा विधायक रामखिलाड़ी यादव और विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव शामिल हुए। यात्रा के दौरान सांसद आदित्य यादव ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। संभल और बरेली में बुलडोजर कार्रवाई पर आदित्य यादव ने कहा कि सरकार ध्यान भटकाने के लिए ऐसी कार्रवाई करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अल्पसंख्यक और पिछड़ा समाज को पीछे धकेलने का प्रयास किया जा रहा है, जो संविधान को कमजोर करने जैसा है। उन्होंने 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाने का आह्वान किया। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चाहती है कि मुद्दे और चुनाव हिंदू-मुस्लिम बन जाएं, लेकिन सपा विकास और सरकार की अनदेखी के मुद्दों को उठाना जारी रखेगी। सपा प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोकने के सवाल पर सांसद यादव ने कहा कि जहां भी अत्याचार होगा, सपा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने इसे विपक्ष की आवाज दबाने की तानाशाही बताया और कहा कि सांसदों को पीड़ितों से मिलने से रोकना लोकतंत्र का गला घोंटना है। आजम खान के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर आदित्य यादव ने कहा कि भाजपा चाहे जितना भी प्रयास कर ले, आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आजम खान कभी भी सपा छोड़कर राजनीति नहीं करेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MynWV2p