आजम खान को जेल में जहर देने की कोशिश:शाहिद सिद्दीकी बोले-आजम ने बताया, मैं खुद खाना बना रहा था, परिवार बीजेपी के निशाने पर
सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद आजम खान अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनसे मिले पूर्व राज्यसभा सभा सांसद शाहिद सिद्दीकी पहंचे। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा कि आजम ने मुझसे बताया जेल में उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्ला को जहर देने की कोशिश की गई थी। उनके खाने में धीरे-धीरे ज़हर मिलाया जा रहा था। जैसे ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ, उन्होंने अधिकारियों द्वारा भेजा जाने वाला खाना खाना बंद कर दिया। खुद अपना भोजन बनाना शुरू कर दिया। उनका मानना है कि उन्हें उसी तरह मारने की साजिश रची गई थी जैसे मुख्तार अंसारी को मारा गया। उनकी पत्नी, बेटे पूरे परिवार को बीजेपी ने निशाने पर लिया है। वे पूरे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। 23 महीने बाद रिहा हुए सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने ये धाराएं खारिज कर दीं, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हो गया था। आजम पर 104 केस दर्ज हैं। दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला उन्हें लेने पहुंचे थे। वे 100 गाड़ियों के काफिले के साथ यहां से रामपुर के लिए रवाना हुए थे। रामपुर में अपने घर पहुंचे तो रास्ते में वे DSP पर नाराज हो गए थे। आजम खान ने DSP से कहा, मुसाफिरों को पुलिस परेशान कर रही है। आजम ने जेल से निकलने के बाद बसपा में जाने के सवाल पर कहा- यह अटकलें लगाने वाले ही बता सकते हैं। मैं जेल में किसी से नहीं मिला। फोन करने तक की इजाजत नहीं थी। अखिलेश ने कहा है कि सपा सरकार बनते ही आजम खान पर लगे सारे केस हटा दिए जाएंगे? मीडियाकर्मी के इस सवाल पर आजम चुप हो गए और मुस्कुरा दिए। आजम खान को 5 दिन पहले हाईकोर्ट ने बीयर बार पर कब्जे से जुड़े केस में जमानत दी थी। यह आखिरी मामला था, जिसमें उन्हें जमानत मिली। हालांकि, जमानत मिलते ही पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएं जोड़ दीं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YJzFiPq
Leave a Reply