आजम खान की रिहाई पर शिवपाल का बयान:सपा के साथ हैं और रहेंगे, सरकार ने सैकड़ों झूठे मुकदमों में फंसाया था
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को इटावा शहर स्थित चौगुर्जी आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई को लेकर खुशी जताई और कहा कि वे सपा छोड़कर कभी किसी अन्य दल में नहीं जाएंगे। सरकार ने उनको झूठे मुकदमों फंसाया था। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 23 महीने बाद सीतापुर जेल से आजम खान की रिहाई हुई है, यह लोकतंत्र और न्याय की जीत है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आजम खान को सरकार ने राजनीतिक कारणों से सैकड़ों झूठे मामलों में फंसाया गया था, लेकिन अंत में सच सामने आया और न्याय मिला। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आजम खान के दूसरे दलों में शामिल होने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं और केवल अफवाह फैलाने के लिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी अपने वरिष्ठ नेता के साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी हर स्तर पर उनका सहयोग करती रहेगी। शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि सपा की एकजुटता ही विरोधियों को जवाब देगी। चौगुर्जी आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वह अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply