आजमगढ़ में PCS अभ्यर्थियों का सहारा बनी पुलिस:जहानागंज थाने की पुलिस ने दिव्यांग को कंधे का दिया सहारा तो कोतवाली पुलिस ने बाइक से भिजवाए
आजमगढ़ जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर हो रही PCS परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को पुलिस का सहारा मिला। जिले में 12000 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन किए थे। ऐसे में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए आजमगढ़ पुलिस सामने आई और बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में मदद भी की। निश्चित रूप से आजमगढ़ पुलिस के इस मानवीय पहल की सराहना भी हो रही है। कई अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मियों ने बाइक और जिप्सी के सहारे भेजा तो जिले में आए कई दिव्यांग अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मियों ने कंधे का सहारा देकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। यह अभ्यर्थी प्रयागराज देवरिया और गोरखपुर से जिले में परीक्षा देने के लिए आए थे। दिव्यांग अभ्यर्थी को कंधे पर उठाए जहानागंज थाने की पुलिस आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, आजमगढ़ में एक दिव्यांग अभ्यर्थी को जहानागंज पुलिस द्वारा कंधे पर उठाकर उनके परीक्षा कक्ष तक पहुंचाया। जिससे अभ्यर्थी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही उपनिरीक्षक प्रभारी चौकी रोडवेज सौरभ त्रिपाठी एवं आरक्षी हीरा लाल द्वारा रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचे अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित एवं समय से पहुंचाने की व्यवस्था की गई। सब इंस्पेक्टर प्रभारी चौकी मूसेपुर थाना सिधारी द्वारा देवरिया के एक अभ्यर्थी को उसके गंतव्य परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाया गया। प्रयागराज से परीक्षा में सम्मिलित होने आई एक महिला अभ्यर्थी को महिला उपनिरीक्षक द्वारा उनके गंतव्य परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया गया। निश्चित रूप से जिस तरह से जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में जिले की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। वह सराहनीय है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/grOLjXD
Leave a Reply