आजमगढ़ में सपा ने खराब सड़कों का किया विरोध:जिला पंचायत सदस्य पानी में बैठे, भाजपा बोली- जनता को गुमराह कर रहे

आजमगढ़ में अहिरौला कप्तानगंज मार्ग की बदहाली को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के नेता आमने-सामने आ गए हैं। सड़कों पर भरे पानी और गड्ढे को लेकर जहां समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हरकेश यादव पानी में बैठकर डबल इंजन की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं भाजपा इसे जनता को गुमराह करने का मामला बता रही है। सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पानी में बैठने का वायरल भी हो रहा है। आईए जानते हैं इस वायरल वीडियो की कहानी…. अहिरौला से कप्तानगंज तक 21 किलोमीटर खराब है सड़क आजमगढ़ में अहिरौला से कप्तानगंज सड़क जो कि लगभग 21 किलोमीटर है काफी दिनों से बदहाल है। इस सड़क को बनाने के लिए 57 करोड रुपए का बजट है। इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव और संसद से कई बार शिकायत भी की गई पर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। हालांकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की बताई जा रही है। आए दिन यहां पर सड़कों पर गड्ढे और जल भराव के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय नेताओं ने इस बदहाली को लेकर पानी में बैठने का निर्णय लिया। और इसी के तहत यह विरोध प्रदर्शन भी किया गया। सपा के जिला पंचायत सदस्य ​​​​​ बोले– 20 वर्षों से बदहाल है सड़क दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हरकेश यादव ने बताया कि अहिरौला से कप्तानगंज मार्ग जिसकी लंबाई 21 किलोमीटर है। विगत 20 वर्षों से खराब है। विधायक और संसद से कई बार समस्या की शिकायत की गई पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। पीडब्ल्यूडी विभाग की यह सड़क है। ऐसे में बदहाल सड़कों के कारण आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद इसके इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। ऐसे में पानी में बैठकर विरोध करने का निर्णय लिया गया और इसी के तहत यह प्रदर्शन भी किया गया। भाजपा के मंडल महामंत्री बोले- जनता को गुमराह कर रहे हैं जिला पंचायत सदस्य वही इस बारे में भाजपा के मंडल महामंत्री राजनाथ यादव जिन्होंने भी पानी में बैठकर प्रदर्शन किया का कहना है कि यह सड़क बनने वाली है। ऐसे में जानबूझकर जनता को गुमराह करने का काम जिला पंचायत सदस्य कर रहे हैं। भाजपा महामंत्री का कहना है कि जिस सड़क की बात हरकेश यादव कर रहे हैं। यह उन्हीं के जिला पंचायत क्षेत्र में आती है। ऐसे में पानी में बैठकर प्रदर्शन मात्र जनता को गुमराह करने के लिए कर रहे हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर