आजमगढ़ में शटडाउन के दौरान बिजली से लाइनमैन की मौत:SDO-JE निलंबित, SSO की सेवा समाप्त
आजमगढ़ के मुबारकपुर में शटडाउन के बावजूद बिजली आने से एक संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। इस मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने उपखंड अधिकारी (SDO) और अवर अभियंता (JE) को निलंबित कर दिया है, जबकि संबंधित फर्म ने संविदा एसएसओ की सेवा समाप्त कर दी है। यह घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवली खालसा गांव में हुई। देवरिया गांव निवासी 48 वर्षीय रामदुलारे गुप्ता, जो उपकेंद्र मुबारकपुर में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे, ट्रांसफार्मर का तार ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई, जिससे वे करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गए। परिजन उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अधीक्षण अभियंता द्वितीय दिग्विजय सिंह और क्षेत्र के अधिशासी अभियंता ने मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ संजय यादव ने नियमों का उल्लंघन करते हुए, बिना सुरक्षा किट और चेकलिस्ट को लाइनमैन से सत्यापित कराए ही फोन पर शटडाउन दे दिया था। इस लापरवाही के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने उपखंड अधिकारी मुबारकपुर अभिषेक राय और अवर अभियंता अमन वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, एसएसओ संजय यादव की सेवा भी समाप्त कर दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sRxQK5A
Leave a Reply