आग की लपटों से घिरा युवक,चीखता हुआ सड़क पर दौड़ा:नया मुरादाबाद में गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहता था; बहन बोली-3 लोगों ने जलाया

मुरादाबाद में एक युवक शनिवार दोपहर आग की लपटों से घिरा सड़क पर दौड़ पड़ा। किसी तरह लोगों ने उसकी आग बुझाई। इसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। युवक करीब 40 फीसदी झुलस चुका है। उसे बर्न यूनिट में एडमिट किया गया है। घटना नया मुरादाबाद के सेक्टर 13-F की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला पड़ोस के लोगों का कहना है कि रितिक सिंह नाम का एक युवक एक लड़की के साथ यहां किराए पर रूम लेकर रहता था। युवक झांकियों में काम करता है। आसपास के लोगों का कहना है कि शनिवार दोपहर कमरे के अंदर से शोर शराबे की आवाजें आईं। इसके बाद आग की लपटों से घिरा हुआ रितिक घर से बाहर निकला और सड़क पर दौड़ने लगा। युवक को आग की लपटों से घिरा देख लोग सहम गए। तुरंत युवक पर मिट्टी फेंककर आग को बुझाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तुरंत रितिक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उसे बर्न यूनिट में एडमिट किया गया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद युवक ने खुद को आग लगा दी। जब उससे पीड़ा सहन नहीं हुई तो वह एकदम दौड़कर सड़क पर आ गया। बहन बोली-3 लोगों ने जलाया उधर, रितिक की बहन कशिश ने मीडिया से बातचीत की। उनका कहना है. इस घटना के पीछे बरखा माला के पति मुकेश का हाथ है। मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले रितिक को घेर लिया और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बहन ने दावा किया कि इस पूरे विवाद की जड़ प्रेम प्रसंग है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9bxqVSI