आगरा यूनिवर्सिटी में नवंबर के दूसरे हफ्ते में एग्जाम:वर्णनात्मक आधार पर होंगे एग्जाम, 30 अक्टूबर तक भर सकते हैं फॉर्म
आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक और परा स्नातक की नवंबर के दूसरे हफ्ते में होने वाली परीक्षा के पैटर्न का फैसला ले लिया गया है। इस बार परीक्षा वर्णनात्मक आधार पर होगी। इसके लिए 30 अक्टूबर तक स्नातक और परा स्नातक के छात्रों को फॉर्म भरने हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश द्वारा जारी सूचना के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम(फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर) और एमए, एमकॉम, एमएससी(फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर) की नवंबर के दूसरे हफ्ते में परीक्षा होगी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में तीन भाग होंगे। पहले भाग में 10 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे। हर प्रश्न दो अंक का होगा। दूसरे भाग में 5 प्रश्न लघु उत्तरीय होंगे, जिनके अंक 5-5 होंगे। तीसरे भाग में दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके अंक 15-15 होंगे। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार बैच बनाकर परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 27 अक्टूबर तक 500 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। संबद्ध कॉलेजों के छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, वहीं आवासीय परिसर के छात्र समर्थ आईडी से समर्थ पोर्टल पर परीक्षा शुल्क जमा करते हुए फॉर्म भर सकते हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r0APkgL
Leave a Reply