आगरा में सीपी ने देखा रामबारात का रूट:सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, थानाध्यक्षों को किया ब्रीफ
आगरा में 17 सितंबर को निकलने वाली रामबारात के लिए पुलिस कमिश्नर ने देर रात भौतिक रूप से रूट का भ्रमण किया। सुरक्षा संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया। पूरे रूट में पड़ने वाले सभी थानाध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
बता दें कि 17 सितंबर को श्री मनकामेश्वर मंदिर से पूजा के बाद रामबारात कमलानगर के लिए निकलेगी। इस दौरान रामबारात का रूट रावतपाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट से होते हुए बेलनगंज चौराहा, जीवनी मंडी चौराहा, गधापाड़ा, विजयनगर कट, पालीवाल पार्क चौराहा, विजय नगर चौकी, सुल्तानगंज की पुलिया, कमलानगर कट, सेंट्रल बैंक कट से बालाजीनगर में महाराजा जनक के आवास तक रहेगा। देर रात पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इस पूरे रूट का भौतिक रूप से जायजा लिया। पूरे रूट में सुरक्षा को लेकर क्या तैयारियां हैं, पूरा रूट मैप देखा। रामबारात के रूट में संवेदनशील इलाके कौन से हैं, इसका भी निरीक्षण किया।
मौके पर शहर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को बुलाकर कानून-व्यवस्था और इस आयोजन को शांतिपूर्वक कराने के लिए ब्रीफ किया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रामबारात के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन भी जारी कर दिया है, जो 17 सितंबर से ही लागू होगा। 17 सितंबर से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। 18 सितंबर तक भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply