आगरा में मोबाइल की फ्लैश लाइट में स्वच्छता की शपथ:सेंट्रल पार्क से लोगों ने निकाला पैदल मार्च; अधिकारी बोले-अवेयरनेस जरूरी

आगरा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम ने अनूठी पहल की। मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट में मार्च निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इतना ही नहीं, मोबाइल फ्लैश लाइट में ही लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत नगर निगम ने मंगलवार को एक अनूठी पहल करते हुए मोबाइल फ्लैश लाइट मार्च निकाला। यह जागरूकता मार्च आवास विकास सेक्टर-2 स्थित सेंट्रल पार्क से प्रारंभ होकर ईंट मंडी, सिकंदरा बोदला रोड, करकुंज होते हुए नगर निगम के लोहामंडी जोनल कार्यालय पर जाकर संपन्न हुआ। मार्च के दौरान सबसे आगे चल रही स्वच्छता जागरूकता वेन के माध्यम से लोगों को सफाई का महत्व बताया गया और नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। आगे चल रही वेन पर लगे ऑडियो-विजुअल संदेश और प्रकाश व्यवस्था ने मार्च को आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सैकड़ों प्रतिभागियों ने हाथों में मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गई। नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देना है। बता दें कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान नगर निगम की टीम विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिला रही हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर