आगरा में एमजी रोड से हटने लगी मेट्रो की बैरीकेडिंग:स्टेट बैंक चौराहा से सांई का तकिया तक पिलर तैयार, डिवाइडर भी किए जा रहे तैयार
एमजी रोड के एक हिस्से से मेट्रो की बैरीकेडिंग हटने लगी है। स्टेट बैंक चौराहा से सांई का तकिया तक पिलर तैयार होने के बाद बैरीकेडिंग हटा दी गई है। इससे यहां ट्रैफिक सामान्य हो गया है। प्रतापपुरा से भगवान टॉकीज तक बैरीकेडिंग
आगरा की मुख्य सड़क एमजी रोड मेट्रो की बैरीकेडिंग से घिरी हुई है। मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रतापपुरा चौराहा से भगवान टॉकीज तक बैरीकेडिंग की गई। प्रतापपुरा चौराहा से भगवान टॉकीज चौराहा तक वाहन चलाना मुश्किल हो गया। ऐसे में मेट्रो ने जहां-जहां पिलर का काम पूरा होता जा रहा है, वहां से बैरीकेडिंग हटानी शुरू कर दी है। पिलर निर्माण का काम पूरा
सबसे पहले स्टेट बैंक चौराहा से सांई की तकिया के बीच बैरीकेडिंग हटाई गई है। यहां पिलर तैयार हो चुके हैं। इन पर पियर कैप रखने के बाद यू-गर्डर रखे जाएंगे। ये काम रात में होता है, इसलिए यहां दिन में बैरीकेडिंग की जरूरत नहीं है।
एमजी रोड के इस हिस्से से बैरीकेडिंग हटने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो गई है। 2 कॉरीडोर हो रहे तैयार
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने बैरीकेडिंग कर दी है। UPMRC आगरा में 29.4 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर का नेटवर्क बना रहा है। पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 15 किलोमीटर लंबा है। इसमें सात भूमिगत और छह एलिवेटेड स्टेशन होंगे। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 14.4 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। आम दिनों में लगता है जाम
सूरसदन से दीवानी चौराहे तक सफर पहले ही मुश्किल रहता है। त्योहारी सीजन में स्थिति और बिगड़ जाती है। वाहनों का दबाव बढ़ने और शोरूम के सामने रुकने वाले वाहनों के कारण पीछे तक यातायात ठप हो जाता है। 2 मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को 20 मिनट तक फंसना पड़ता है। मेट्रो कॉरिडोर का काम इन दिनों आगरा के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सबसे ज्यादा परेशानी एमजी रोड पर हो रही है। बैरिकेडिंग की वजह से यहां सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। इसको देखते हुए UPMRC ने इस पर काम को जल्द पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कहां कितनी मशीनें लगाईं
अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कॉरिडोर के पिलर निर्माण के लिए लाई गईं 18 मशीनों में से 10 मशीनें सिर्फ एमजी रोड पर ही लगा दी हैं। जबकि आगरा में सुल्तानपुरा, मॉल रोड, हाईवे और सुल्तानगंज में भी मेट्रो कॉरिडोर का काम चल रहा है। यानि इन जगहों पर सिर्फ 8 मशीनों से काम हो रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EelOLMP
Leave a Reply