आगरा के खेरागढ़ में 2 शव और मिले:6वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; अब तक 10 डेडबॉडी मिली, 2 की तलाश में लगी टीम
आगरा के खेरागढ़ में उटंगन नदी पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में डूबे 13 लोगों मे से 10 के शव मिल चुके हैं। हादसे के 6वें दिन मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो और युवक के शव मिले। अब लापता 2 युवकों की तलाश जारी है। हादसे में बचे एक घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। ऊटंगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दिन 13 युवक नदी में डूब गए थे। 2 युवकों की तलाश अभी भी जारी है। गगन, ओमपाल, मनोज, भगवती, अभिषेक, करन, विनेश और ओकेश के शव निकाल गए। जबकि मंगलवार को सचिन और दीपक का शव निकाला गया। अब हरेश, गजेंद्र, तलाश की जा रही है। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ मिलकर स्थानीय लोग भी नदी में युवकों की तलाश कर रहे हैं। 250 मीटर के क्षेत्र में नदी के पानी का बहाव रोकने के लिए क्षेत्रीय युवकों ने रात-दिन की परवाह किए बिना 40 मीटर लंबा अस्थायी बांध बना दिया है। नदी की धारा को डूब क्षेत्र के बीच से नाला बनाकर दूसरी ओर मोड़ा गया है। पोकलेन और JCB से खुदाई जारी है। सबमर्सिबल पंप निकालने में होता है इस्तेमाल
लापता युवकों की तलाश के लिए नदी में कंप्रेशर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी मदद से अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं। जिन कंप्रेसर को नदी में फंसे लोगों को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, उनका प्रयोग जमीन के अंदर 100 से 300 फीट तक फंसे सबमर्सिबल पंप को बाहर निकालने में किया जाता है। कई बार पंप बालू के आने की वजह से फंस जाते हैं। ऐसे में कारीगर कंप्रेसर से हवा के पाइप को भूमिगत पंप की पाइप लाइन में डालते हैं। हवा का दबाव काफी तेज होता है। इससे मिट्टी या बालू हट जाती है और पंप बाहर आ जाते हैं। अब उटंगन में लोगों को निकालने के लिए 3 कंप्रेसर को लगाया जाएगा। सर्च ऑपरेशन में भी कंप्रेसर के पाइप को नदी में डाला गया। इस पाइप को स्कूबा ड्राइवर अंदर लेकर गए थे। उन्होंने पाइप की मदद से गड्ढे में मिट्टी को हटाया। तकरीबन 30 मिनट तक मिट्टी को हटाने के बाद करन का शव बाहर आ गया। उसे किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचा। इससे लग रहा है कि बाकी लोगों को तलाशने में यह मददगार साबित होगा। क्योंकि जिस स्थान पर सभी डूबे थे, वहां पर खनन की वजह से गड्ढा हुआ था। यह तकरीबन 25 से 30 फीट तक गहरा है। इसमें दलदल की वजह से फंसे लोग बाहर नहीं आ सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tjyUZnC
Leave a Reply