आगरा की एकता चौकी बनी नया थाना:हंसराज भदौरिया को मिली तैनाती, तोरा चौकी के अलावा दो नई चौकी भी बनेगी

आगरा के ताजगंज थाने की एकता चौकी अब एकता थाना बन गया है। शासन से अलग थाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद थाना प्रभारी की पोस्टिंग भी हो गई है। नया थाना क्षेत्र में 53 इलाके आएंगे। अभी एकता चौकी में ही थाना चलेगा। जल्दी ही थाने के नए भवन का काम शुरू होगा। ताजगंज क्षेत्र की एकता चौकी अब एकता चमरौली थाना बन गई है। इस थाना क्षेत्र में तोरा चौकी के अलावा दो नई चौकियां बनाई जाएंगी। एकता थाने के पहले थाना प्रभारी के रूप में हंसराज भदौरिया को तैनाती दी गई है, वो इससे पहले खंदौली थाने में तैनात थे। उनके स्थान पर खंदौली में पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद को तैनाती मिली है। ये इलाके आएंगे एकता थाने में
कावेरी विहार फेस टू, पावन धाम, चमरौली, रश्मि विहार, कहरई, नालंदा टाउन, मारुति विहार, मारुति सिटी, गुतला, अकबरपुर, ब्रहमनगर, रामनगर, बरौली अहीर, रजरई, कौलक्खा, बगदा, देवरी, सुजगई, कोटली बगीची, बजहेरा, बहेटा, सैमरी, नगला कली, नौबरी, पचगाई खेड़ा, ठाकुरदास की गढ़ी, श्यामो, नौकरी, दिगनेर, विदरई, गढ़ी सोना, गगरौआ, महुआखेड़ा, कुंआखेड़ा गढ़ी नवलिया, कलाल खेड़िया, बुदेरा, मियापुर, नगला अरहर, तोरा, नीपुरा, धांबूपुरा, नगला टीन, गढ़ी बंगर, नगला पैमा, लकावली, लोहागढ़, बुढ़ाना, करभना आदि इलाके आएंगे। कानून व्यवस्था को और किया जाएगा मजबूत
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि शहर में चोरी के मामले अधिक सामने आते हैं। इनमें सिकंदरा, ट्रांस यमुना, ताजगंज और सदर क्षेत्र अधिक है। इन सभी थाना क्षेत्र में शहर के बाहरी इलाके आते हैं। इस वजह से चोरी की घटनाएं अधिक होती हैं। क्षेत्र बड़ा होने के कारण कई बार प्रभावी रूप से गश्त न होने से घटनाएं सामने आती हैं। इसे देखते ही नए थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इनमें थाना सिकंदरा की रुनकता और सदर की बुंदू कटरा चौकी भी शामिल हैं। इससे कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HNfeqpo