‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद में 10 लोग गिरफ्तार:बाराबंकी में जुलूस-नारेबाजी से तनाव, पुलिस ने जेल भेजा
बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद तनाव बढ़ गया। शुक्रवार देर रात गांव में बैनर गिराए जाने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे सड़क जाम और नारेबाजी की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ने पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फैजुल्लागंज के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में अरमान, साहबे आलम, जाहिज, अबरार, मेराज, गुफरान, मुजम्मिल, अमन और समीर सहित कई युवक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यदि गिरफ्तारी नहीं की जाती तो लोकशांति भंग हो सकती थी। एफआईआर के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे गांव में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर 100 से 150 लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने मस्जिद के सामने सड़क जाम कर दी और बिना अनुमति के जुलूस निकालते हुए नारेबाजी करने लगी। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और आक्रामक होते गए। इसके बाद पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ा और 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की कई धाराओं सहित आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फैजुल्लागंज गांव में फिलहाल पीएसी और पुलिस बल तैनात है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Bck6eDm
Leave a Reply