‘आई लव मोहम्मद’ पर देश को आपत्ति नहीं:बीजेपी विधायक बोले- पोस्टर लेकर जुलूस निकालना, गुंडागर्दी और पुलिस पर हमला अपराध है
बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल के बाद, फर्रुखाबाद के अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ से पूरे देश को कोई आपत्ति नहीं है। विधायक शाक्य ने स्पष्ट किया कि पोस्टर लेकर जुलूस निकालना, गुंडागर्दी करना और पुलिस पर हमला करना एक अपराध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियां वर्तमान सरकार में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद जुलूस निकाला गया और पुलिस पर हमला किया गया। विधायक ने इसे पूरी तरह से गैर-कानूनी कृत्य बताया। विधायक शाक्य ने पिछली समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल की तुलना करते हुए कहा कि उस समय पूरे प्रदेश में बम फटते थे और दंगे होते थे। उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है और कोई भी दंगा करने का प्रयास करने वाला प्रदेश सरकार की पुलिस से बच नहीं पाएगा। अवैध निर्माणों पर हो रही कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों पर भी उन्होंने जवाब दिया। विधायक ने कहा कि कुछ लोग यह भाषण देते हैं कि केवल अपराधियों के ही अवैध निर्माण क्यों तोड़े जाते हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी अवैध निर्माण समाजवादी पार्टी की सरकार के समय हुए थे। भाजपा सरकार ने इन्हें नोटिस दिया है। विधायक ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि एक भी निर्माण गलत तोड़ा गया है, तो आज तक किसी ने भी हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर नहीं की है। इसका अर्थ है कि ये सभी निर्माण अवैध थे और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण बने रहे। मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद ही इन्हें ध्वस्त करने का कार्य किया गया है। विधायक शाक्य ने आगे कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, खासकर उन लोगों पर जो प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता आज तक अदालत की शरण में नहीं गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनके अवैध निर्माणों पर कार्रवाई सही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7yT4tFn
Leave a Reply