अहोई अष्टमी आज:महिलाएं रख रही संतान की लम्बी उम्र के लिए व्रत, राधाकुंड में आधी रात को होगा स्नान

संतान की लम्बी आयु के लिए रखा जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत आस्था,भक्ति और श्रद्धा के साथ महिलाएं रख रही हैं। इस दिन मथुरा के राधाकुंड में निसंतान दंपत्ति संतान प्राप्ति की चाहत में आधी रात को एक साथ स्नान करते हैं। हजारों की संख्या में स्नान के लिए पहुंचने वाले दंपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये हैं। 4 जोन में बांटा राधाकुंड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए राधाकुंड क्षेत्र को चार सुपर जोन, 12 जोन और 30 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा के लिए 600 कॉन्स्टेबल, 250 उपनिरीक्षक, 55 इंस्पेक्टर, 13 क्षेत्राधिकारी, 5 एएसपी और 94 महिला कॉन्स्टेबल तैनात की गई है। इसके अलावा पीएसी और गोताखोरों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। 3 बजे बाद करें नियम सेवा वाले भक्त स्नान उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि कुंड में स्नान स्थल पर सीढ़ियों से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे श्रद्धालु नियंत्रित ढंग से स्नान कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आश्रमों में ठहरे श्रद्धालु और कार्तिक नियम सेवा में जुटे भक्त रात्रि तीन बजे के बाद ही स्नान करें, ताकि भीड़ एक साथ न बढ़े। जिलाधिकारी ने एसपी यातायात को निर्देश दिए कि सभी रूट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाए, गाड़ियों को पार्किंगों में व्यवस्थित रूप से खड़ी करवायें तथा रूट डाइवर्जन का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nbjwv7H