अश्लील वीडियो अपलोड करने पर दो युवकों पर FIR:साइबर टीम की शिकायत पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने की कार्रवाई
मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में दो युवकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई साइबर सेल टीम की शिकायत के आधार पर की गई है। साइबर टीम ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। संबंधित युवकों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नई मंडी कोतवाली में उप निरीक्षक रूपेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि साइबर टिप की जांच में मोहम्मद मोहसिन पुत्र मुर्तजा निवासी गांव बागोवाली ने अपने मोबाइल फोन से स्नैपचैट पर एक अश्लील वीडियो अपलोड किया था। मोहसिन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसी तरह, शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने भी तहरीर दी। साइबर सेल टीम द्वारा दी गई जानकारी की जांच करने पर पता चला कि गगन त्यागी पुत्र हरीश त्यागी निवासी गांव बहेड़ी ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो और बाल पोर्नोग्राफी दर्शाती सामग्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की थी। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि एसएसआई की तहरीर पर आरोपी गगन त्यागी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cd3obxm
Leave a Reply