अवैध खनन माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ने किसान को रौंदा, मौत:पीलीभीत में खेत से रेत निकाल रहे थे आरोपी, विरोध करने पर ट्रैक्टर दिया
पीलीभीत में अवैध खनन का विरोध करने पर एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। खनन माफिया के गुर्गे बाढ़ के बाद खेतों में जमा रेत को निकाल रहे थे। किसान ने जब इसका विरोध किया तो गुर्गे ने किसान पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया, मौके पर ही किसान की मौत हो गई। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। देर रात तक जमकर हंगामा होता रहा। पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर छोड़कर आरोपित भाग गए। मामला बुधवार देर रात नेपाल सीमावर्ती अशोकनगर गांव का है। यहां काफी समय से अवैध खनन किया जा रहा है। बुधवार रात करीब नौ बजे अशोकनगर गांव के पास कुछ लोग अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्राली लेकर मिट्टी खनन कर रहे थे। खनन की जानकारी गांव के प्रधान पति सूर्यभान को मिली। सूर्यभान के गांव के रहने वाले इंद्रजीत सिंह (60) समेत कई ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और खनन का विरोध करने लगे। इंद्रजीत सिंह समेत सभी ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने के लिए रास्ते में खड़े हो गए। ट्रैक्टर चालक को रुकने के लिए कहा। इसके बाद ट्रैक्टर चालक गालियां देते हुए आया। बोला- रोकने की कोशिश की तो सभी को कुचल कर मार डालूंगा। लेकिन इंद्रजीत समेत सभी ग्रामीण वहीं खड़े रहे। रोकने से गुस्साए ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में रास्ते में खड़े किसानों पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसमें इंद्रजीत सिंह समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण इंद्रजीत को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पड़ोस के भरतपुर गांव की है। खेत से रेत उठाने पर हुआ था विवाद घटना का पता चला तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की गई है। खेत से रेत उठाने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। राजस्व टीम को जांच के लिए कहा गया है। पुलिस को मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया गया है। ये खबर भी पढ़ेंः- पुलिस ने घेरा तो प्रेमी-प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया:बुलंदशहर में पहले गर्लफ्रेंड को गोली मारी, फिर खुद को उड़ाया यूपी के बुलंदशहर में प्रेमी-प्रेमिका ने पुलिस के सामने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दोनों 5 दिन से फरार थे। परिवार और पुलिस से छिप रहे थे। प्रेमी मूल रूप से हरिद्वार और प्रेमिका मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी। प्रेमी कुछ दिन पहले ही लूट के मामले में जेल से बाहर आया था। पढ़ें पूरी खबर….
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply