अलीगढ़ में बाइक शोरूम के मालिक की हत्या:देर रात बस में चढ़ते समय मारी गोली, महामंडलेश्वर और उनके पति पर हत्या कराने का आरोप

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे पर शुक्रवार देर रात टीवीएस शोरूम के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने पिता और अपने चचेरे भाई के साथ हाथरस के सिकंदराराऊ स्थित अपने गांव जाने के लिए घर से निकले थे और बस में सवार हो रहे थे। बस में सवार होने के दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबकतोड़ गोलियां चलाई। जिसमें शोरूम मालिक घायल होकर जमीन पर गिर गए। वहीं अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के पिता ने महामंडलेश्वर और उनके पति पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। खबर अपडेट की जा रही है..

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wtk6bcl