अलीगढ़ में प्लास्टिक का ट्रक पकड़ा:नगर निगम और GST ने की संयुक्त कार्रवाई, ट्रक को सीज करके जब्त की सिंगल यूज प्लास्टिक
अलीगढ़ को प्रदूषण मुक्त बनाने और प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगाने के लिए नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। नगर निगम और GST की संयुक्त टीम ने रविवार को शहरी क्षेत्र के भीतर से सिंगल यूज प्लास्टिक का ट्रक बरामद किया है। ट्रक के अंदर अधिकारियों को भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुई है, जिसके बाद तत्काल ट्रक को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही टीम ने सिंगल बरामद हुई सिंगल यूज प्लास्टिक को भी जब्त कर लिया है। जिससे कि इसे नष्ट कराया जा सके और आमजनों को इसके इस्तेमाल से रोका जा सके।
प्रदूषण बोर्ड की टीम भी रही मौजूद सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में रविवार को निगम और GST की जांच में जुटी थी। इस दौरान संदिग्ध रूप से आ रहे एक ट्रक को रोका गया और उसकी जांच की गई। ट्रक में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक भरी हुई थी, जिसे शहर में खपाने के लिए लाया जा रहा था। जांच में प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर तत्काल अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम और जीएसटी विभाग द्वारा जब्त किए गए ट्रक में रखे प्लास्टिक और पॉलीथिन की जांच की गई। जांच में पाया गया कि यह प्रतिबंधित है। जिसके बाद इसे जब्त करते हुए नगर निगम को सौंपा गया है, जिससे इसे वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जा सके। ट्रक स्वामी से वसूला जाएगा जुर्माना सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि ज़ब्त की किए गए ट्रक को जीएसटी विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए आवश्यक दस्तावेज चेक करने के लिए अपनी कस्टडी में लिया गया है। ट्रक में सामान के रूप में मिली पॉलिथिन के मालिक और ट्रांसपोर्ट स्वामी को जीएसटी और नगर निगम की टीम द्वारा तलब किया गया है। दोनों आरोपियों को सोमवार को टीम के सामने प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार लगातार स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gfvYVCF
Leave a Reply