अलीगढ़ में टायर फटने से मैजिक गाड़ी पलटी:24 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती; खुर्जा जा रहे थे सभी लोग

अलीगढ़ में रविवार को टाटा मैजिक का टायर फट गया। इससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। मैजिक में 24 से अधिक लोग सवार थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे रिंग रोड पर भदेसी गांव के पास हुआ। हादसे के दौरान लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 12 लोगों को जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया। गमी में शामिल होने खुर्जा जा रहे थे सभी
अकराबाद के गांव अघौल निवासी इकबाल ने बताया कि उनके गांव की एक युवती की बीते दिनों अपने ससुराल में मौत हो गई थी। उसकी गमी में शामिल होने के लिए ही गांव के लोग खुर्जा की ओर जा रहे थे। सभी लोग टाटा मैजिक में सवार थे। उन्होंने बताया-मैजिक में लगभग 20 महिलाएं और 6-7 पुरुष सवार थे। सभी लोग गांव के ही थे। रास्ते में गांव भदेसी के पास अचानक टाटा मैजिक का टायर फट गया और गाड़ी बेकाबू हो गई। जिसके कारण गाड़ी हाईवे पर पलटकर नीचे गिर गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना के बाद सभी को एम्बुलेंस और प्राइवेट गाड़ियों से मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद एक दर्जन घायलों को जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल में 6 घायलों का इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अकराबाद थाना प्रभारी डीके सिसौदिया ने बताया-मैजिक का टायर फटने के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी ओवरलोड भी थी, जिसके कारण टायर पर अतिरिक्त दबाब था। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर