अलीगढ़ में इलाज के दौरान युवक की मौत:अज्ञात वाहन से टकराकर हुआ था घायल, पत्नी की हालत गंभीर
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में खेरेश्वर हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। इस हादसे में पति शिशुपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। केशोपुर जोफरी गांव निवासी शिशुपाल सिंह (पुत्र प्रेमपाल सिंह) अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ हाथरस के रोहेरी गांव में एक तेरहवीं के कार्यक्रम से लौट रहे थे। खेरेश्वर हाईवे पर शाहपुर पेट्रोल पंप के पास कट पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात शिशुपाल की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। राजकुमारी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शिशुपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक शिशुपाल अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। रोरावर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WLJ4n9q
Leave a Reply