अयोध्या से 4 शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें:8 अक्टूबर से दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद जा सकेंगे, स्पाइसजेट ने किया ऐलान

दिवाली के मौके पर स्पाइसजेट ने अयोध्या से दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की है। ये उड़ानें 8 अक्टूबर से शुरू होंगी। इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अयोध्या नगरी तक पहुंचने में आसानी होगी। स्पाइसजेट के चीफ बिज़नेस ऑफिसर देबोजो महार्शी ने बताया कि अयोध्या में दिवाली का त्योहार देशभर में बेहद प्रसिद्ध है। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि की यात्रा के लिए दिवाली से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता। हमारी नई दैनिक उड़ानें यात्रियों को सहज और किफायती यात्रा का विकल्प देंगी, जिससे वे इस पावन पर्व का आनंद अयोध्या में उठा सकेंगे। कंपनी चरणों में शुरू करेंगी विमान सेवाएं नई उड़ानें चरणों में शुरू की जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। इन उड़ानों के संचालन से अयोध्या की एयर कनेक्टिविटी मजबूत होगी और विभिन्न शहरों से आने वाले लोगों को यात्रा में आसानी होगी। कंपनी ने बताया कि भविष्य में मुंबई से भी अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि त्योहारों और सर्दियों के मौसम में यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी और बेहतर बनाई जा सके। देबोजो महार्शी ने कहा कि इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने में मदद मिलेगी। फिर 8 शहरों के लिए सीधे विमान सेवा अयोध्या महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक विनोद कुमार ने बताया “ स्पाइसजेट आठ अक्टूबर से चार शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने जा रहा है। मौसम की खराबी के चलते कई शहरों से सीधी उड़ान सेवा नहीं थी, जिसके चलते चार विमानों का ही आना–जाना था। स्पाइसजेट के चार विमानों के आने से इसकी संख्या अब बढ़कर आठ हो जाएगी। यानी अब 16 उड़ानें अयोध्या एयरपोर्ट पर आज जा सकेंगे। अयोध्या प्रशासन और स्थानीय पर्यटन विभाग ने भी स्पाइसजेट की इस पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह उड़ानें श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अयोध्या की यात्रा को आसान बनाएंगी, विशेषकर दिवाली के समय, जब शहर में लाखों लोगों की उपस्थिति रहती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन नई उड़ानों से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अयोध्या के होटल, रेस्टोरेंट और स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को भी लाभ होगा। दिवाली के इस अवसर पर अयोध्या देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है, और स्पाइसजेट की उड़ानों से उनकी यात्रा और भी स्मरणीय और आरामदायक होगी। इस प्रकार, अयोध्या के लिए स्पाइसजेट की नई उड़ानें दिवाली के त्योहार को और भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mA0iHUV