अयोध्या में युवक का शव पेड़ से लटका मिला:अमौनी गांव में खेत की रखवाली करने गया था युवक, पुलिस जांच जारी

जिले के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के अमौनी गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान रामचंद्र पुत्र रामनारायण के रूप में हुई है, जो अमौनी घाट का निवासी था। यह घटना बुधवार सुबह की है, जब ग्रामीणों ने खेत के पास एक पेड़ पर युवक को फंदे से झूलते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामचंद्र मंगलवार की शाम को अपने खेत में मवेशियों की रखवाली के लिए गया था। उसका खेत घर के पास ही था और वह अक्सर रात में वहीं बने छप्पर में रुकता था। लेकिन बुधवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा और ग्रामीण खेत की ओर गए, तो उन्होंने यह हृदयविदारक दृश्य देखा। घटना की सूचना मिलते ही बाबा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा और मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआत में रामचंद्र के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे, लेकिन पुलिस के समझाने-बुझाने पर वे तैयार हो गए। पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, रामचंद्र अभी अविवाहित था और अपने माता-पिता के साथ ही रहता था। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था और वह सामान्य जीवन जी रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे उप पुलिस अधीक्षक आशीष निगम ने बताया कि फिलहाल इस घटना को लेकर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि सच सामने आ सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6dZF8HR