अयोध्या में महंत राममिलन दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:मुंह से झाग निकलने पर शिष्य श्री राम अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

रावत मंदिर के महंत राममिलन दास रामायण की संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आश्रम में मौत हो गई है। आश्रम के शिष्यों ने उनके मुंह से जाग निकलते देखा उन्हें श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका मृत्यु घोषित कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर इस प्रकरण की जांच तेज कर दी है।
दिगंबर अखाड़ा के महंत राम लखन दास ने इस घटना के निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वामन मंदिर के मंत्र वैदेही वल्लभ शरण ने कहा कि कुछ हो गया आज शाम को पता चला कि जो है रावत मंदिर के महंत को कुछ हो गया है।
उन्होंने प्रशासन से मांगती की पोस्टमार्टम करा कर घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
आश्रम का क्या नाम है।
राधा मोहन कुंज के मंत्र सुदर्शन दास ने कहा कि पूरे प्रकरण की तत्काल निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LhtPS2e