अयोध्या में बार-बालाओं का अश्लील डांस-VIDEO:दुर्गा पंडाल के पास खण्डासा बाजार में कार्यक्रम, पुलिस जांच में जुटी

दुर्गा पूजा के दौरान धार्मिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने वाली एक घटना सामने आई है। पंडाल के पास एक निजी कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पांच महिलाएं अश्लील गीतों पर नृत्य करती नजर आ रही हैं, जबकि वहां मौजूद दर्शकों की भीड़ तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन कर रही है। मामला खण्डासा बाजार में कल रात का है। पुलिस चौकी के पास हुआ कार्यक्रम यह कार्यक्रम खण्डासा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर आयोजित किया गया था, लेकिन पुलिस की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि धार्मिक आयोजनों की आड़ में इस प्रकार की फूहड़ता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। प्रशासन पहले ही दे चुका था सख्त निर्देश नवरात्रि के पूर्व जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सभी आयोजकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की अश्लीलता या सांस्कृतिक मर्यादा का उल्लंघन न हो। चेतावनी दी गई थी कि उल्लंघन की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद नियमों की खुली अनदेखी चिंता का विषय बनी हुई है। पुलिस ने जताई अनभिज्ञता, जांच शुरू चौकी प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि उन्हें केवल एक जागरण कार्यक्रम की सूचना दी गई थी, जिसमें क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति भी बताई गई है। फिलहाल वायरल वीडियो और कार्यक्रम के आयोजकों की जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3mFvYhW