अयोध्या में पूर्व पार्षद आलोक सिंह पर जानलेवा हमला:आरोपी मोहित पांडे हिरासत में, पुलिस मामले की जांच में जुटी, अधिवक्ताओं में नाराजगी

अयोध्या में भाजपा के पूर्व पार्षद और अधिवक्ता आलोक सिंह पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ। यह घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र की रायगंज चौकी अंतर्गत रामघाट चौराहे पर हुई। जानकारी के अनुसार लवकुश नगर कॉलोनी निवासी मोहित पांडे पुत्र मधुसूदन पांडे ने आलोक सिंह को दो राउंड गोली मारी। गोली उनके सिर और कंधे पर लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार शाम को पूर्व पार्षद अपने कमेटी के सदस्यों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए दुर्गा पंडाल से रामघाट चौराहे पहुंचे थे, तभी डीजे की तेज आवाज का फायदा उठाकर एक युवक ने उन पर फायरिंग की। वारदात के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल आलोक सिंह को तत्काल दसरथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया। बताया गया है कि एक गोली उनकी गर्दन के पास और दूसरी कंधे में लगी थी। प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर विवाद हो सकती है वजह प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के पीछे प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर उनके सहयोगियों के साथ चल रही तनातनी सामने आ रही है। पुलिस मामले की हर पहलू की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ जारी है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की गहनता से पड़ताल कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। घटना की सूचना के बाद अस्पताल में मौके पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे अस्पताल पहुंचे। अधिवक्ताओं में नाराजगी हमले की खबर फैलते ही अधिवक्ता समुदाय और स्थानीय नागरिकों में गुस्सा फैल गया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर हमले की निंदा की और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। हालांकि इस गोलीकांड से पूरे शहर में दहशत का माहौल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/z9sqKkd