अयोध्या में पगला भारी गांव ब्लास्ट मामला:SSP ने दरोगा और सिपाही को किया सस्पेंड, जांच जारी
अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में हुए भीषण ब्लास्ट मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में लापरवाही के आरोप में दरोगा पवन कुमार और सिपाही नवीन यादव को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है। बीते 9 अक्टूबर को शाम सात बजे पगला भारी गांव में हुए विस्फोट में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वालों में एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल थे। प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध पटाखा निर्माण या एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि विस्फोट का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच जारी मामले की जांच अब भी जारी है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका गैस रिसाव से हुआ या अवैध पटाखों के कारण। प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। सूत्रों के अनुसार, निलंबित दरोगा और सिपाही पर आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। उच्चाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जांच में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में अब भी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में लंबे समय से अवैध पटाखा निर्माण का कार्य चल रहा था, लेकिन इसकी जानकारी होने के बावजूद प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ilw2ux5
Leave a Reply