अयोध्या में दबंगों ने महिला को पीटा:बचाने आए पति को भी मारा, पीड़िता बाग में सुअर चरा रही थी
अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक महिला और उसके पति पर लाठियों से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने बाग में सुअर चरा रही महिला और उसे बचाने आए बुजुर्ग पति को बेरहमी से पीटा। घटना खंडासा थाना क्षेत्र के धरौली गांव की है। पीड़ित निमरु रैदास ने बताया कि मेरी पत्नी राजरानी एक बाग में सुअर चरा रही थीं। तभी शिवबरदान और उनके बेटे रिक्कू वहां पहुंचे। उन्होंने बाग में अपनी हिस्सेदारी का दावा करते हुए राजरानी को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। पत्नी की चीख सुनकर निमरु रैदास उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें भी लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने निमरु रैदास को धमकी भी दी कि यदि वे पुलिस के पास गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद निमरु रैदास ने खंडासा थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मामले की जांच शुरू कर दी है। खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे वहीं, जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि निमरू द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह आरोप निराधार है। इनके जानवर खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। हमारे पिता ने जब जानवर निकालने के लिए डांटा-फटकार तो निमरू की पत्नी ने कहा कि ज्यादा इधर-उधर करोगे तो तुम्हें एससी एसटी एक्ट में फंसा देंगे, जिंदगी खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं हुई है। हम लोग भी मौके पर नहीं थे। हमारे पिता अकेले वहां मौजूद थे। निमरू और उनकी पत्नी ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं। उल्टे थाने में तहरीर देकर कैसे भी दर्ज कराया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cxfi1hz
Leave a Reply