अयोध्या में तेज हवा और बारिश:फसलों पर मिला-जुला असर, धान को नुकसान; अगले 24 घंटों में हल्की मध्यम वर्षा होने की संभावना

पिछले 24 घंटों में आई तेज हवा और बारिश ने मिल्कीपुर क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फसलों पर इसका मिश्रित प्रभाव देखने को मिला है। जहां एक ओर कुछ रबी फसलों को इस बारिश से फायदा पहुंचा है, वहीं धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। धान की फसल, जो कटाई के लिए लगभग तैयार थी, तेज हवाओं और बारिश के कारण कई स्थानों पर गिर गई है। इससे न केवल उत्पादन में गिरावट आ सकती है, बल्कि फसल की गुणवत्ता भी प्रभावित होने की संभावना है। जिन खेतों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं थी, वहां बारिश का पानी भर गया है, जिससे खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है। गांव की गलियां भी कीचड़ से भर गई हैं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कुछ रबी फसलों के लिए यह वर्षा वरदान साबित हुई है। खासकर ऐसे खेतों में जहां नमी की कमी थी, वहां यह बारिश आगामी बुआई के लिए मददगार हो सकती है। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो रबी सीजन की फसलों में अच्छी वृद्धि होगी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सीताराम मिश्रा ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 80 प्रतिशत और न्यूनतम 66 प्रतिशत रही। हवा की गति 5.3 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जो दक्षिण-पूर्वी दिशा से चली। हालांकि सोमवार को औपचारिक रूप से वर्षा 0.0 मिलीमीटर दर्ज की गईं। डॉ. मिश्रा ने आगे बताया कि अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम की यह स्थिति आने वाले दिनों में फसलों की स्थिति को और प्रभावित कर सकती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DLTxSGP