अयोध्या में टेढ़ी बाजार बना अब निषाद राज चौराहा:बृहस्पति कुंड के उद्घाटन से पहले बदला नाम, निषाद समाज काफी दिनों से कर रहा था मांग

अयोध्या रामनगरी के टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम बदलकर अब निषाद राज चौराहा कर दिया गया है। चौराहे पर नए नाम का बोर्ड लगाया गया और वहीं निषाद राज की प्रतिमा भी स्थापित की गई। यह बदलाव बृहस्पति कुंड के उद्घाटन से पहले किया गया है। बृहस्पति कुंड का उद्घाटन 8 अक्टूबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दक्षिण भारतीय मेहमान भी अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। बृहस्पति कुंड पर दक्षिण भारतीय महापुरुषों की प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन के समय चौराहे का नया नाम निषाद राज चौराहा के रूप में आधिकारिक रूप से घोषित करेंगे। चौराहा अब भगवान राम के अभिन्न मित्र निषाद राज के नाम से जाना जाएगा। निषाद समाज कई सालों से कर रहा था मांग प्रशासन के इस फैसले का निषाद समाज ने स्वागत किया है, क्योंकि निषाद समाज कई वर्षों से चौराहे के नाम को परिवर्तन करने की मांग कर रहा था। नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने इस कदम का स्वागत किया है। बृहस्पति कुंड और निषाद राज चौराहा का यह संयुक्त उद्घाटन अयोध्या के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को और बढ़ाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oYg1TxN