अयोध्या में कार में बंद होने से बच्चे की मौत:बहन की हालत गंभीर, खेलते समय दरवाजा लॉक हो गया था
अयोध्या में तीन साल के बच्चे अतहर रजा की गाड़ी के अंदर मौत हो गई। जबकि उसकी बहन की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। घटना बाबा बाजार थाना क्षेत्र के करौंदी मजरे सैदपुर में सोमवार की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला मजरे सैदपुर में आज नफीस के घर में भोज का आयोजन चल रहा था। उसके घर के बाहर कार खड़ी थी। उसका बेटा अख्तर रजा बहन माही (5) के साथ खेलते-खेलते अंदर फंस गया। कार का गेट बंद होने के कारण उसकी पांच साल की बहन माही और वह बेहोश हो गए। परिजन और आस-पास के लोग काफी देर बाद बच्चों को कार में देखकर बाहर निकालकर तुरंत सीएचसी सुनबा ले गए। डॉक्टरों ने अख्तर रजा को मृत घोषित कर दिया, जबकि माही की हालत गंभीर बनी हुई है। बाबा बाजार थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस कारण पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9gsOql6
Leave a Reply