अयोध्या में इतिहास रचने को तैयार बृहस्पति कुंड:निर्मला सीतारमण और योगी आदित्यनाथ करेंगे भव्य उद्घाटन, दक्षिण भारत की संस्कृति से जुड़ेगा रामनगरी का नया अध्याय
रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है। 8 अक्टूबर यानी बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर रहेंगे। अपने इस विशेष दौरे में दोनों नेता टेढ़ी बाजार चौराहे स्थित बृहस्पति कुंड का भव्य उद्घाटन करेंगे। यह कुंड अब दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की आस्था का नया केंद्र बन गया है। बृहस्पति कुंड को विशेष रूप से दक्षिण भारतीय शैली में विकसित किया गया है, जहां दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। ये प्रतिमाएं दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और भक्ति परंपरा को समर्पित हैं। अयोध्या प्रशासन का कहना है कि यह कुंड उत्तर और दक्षिण भारत के बीच सांस्कृतिक सेतु का कार्य करेगा। ऐतिहासिक अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर परिसर में दर्शन और पूजन भी करेंगे। मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र (PFC) में इस मौके पर एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें अयोध्या की पारंपरिक भक्ति और दक्षिण भारतीय संगीत-संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। मंडलायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि बृहस्पति कुंड पर सभी कार्य पूरे हो चुके हैं और 8 अक्टूबर को वित्त मंत्री द्वारा प्रतिमाओं का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पुख्ता किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अयोध्या प्रशासन का दावा है कि इस कार्यक्रम से न केवल अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक महिमा बढ़ेगी, बल्कि यह उत्तर और दक्षिण भारत के सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PAmYWwa
Leave a Reply