अयोध्या पहुंची गुरु तेगबहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी जागृति यात्रा:अयोध्या में अनेक स्थानों पर स्वागत, 200 यात्रियों के साथ सुल्तानपुर रवाना

गुरु तेगबहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी जागृति यात्रा अयोध्या पहुंची जहां श्रद्धा और सद्भाव का संगम हुआ। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में निकली श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज, भाई मति दास जी, भाई सति दास जी एवं भाई दयाला जी की 350वीं शहीदी शताब्दी जागृति यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। यह ऐतिहासिक यात्रा 3 अक्टूबर 2025 को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से प्रारंभ हुई थी, जो अब तक कई जनपदों से होते हुए अयोध्या पहुंची है। लगभग 150 से 200 श्रद्धालु, दो बसों व कई चारपहिया वाहनों के साथ इस यात्रा में शामिल हैं। अयोध्या आगमन पर होटल ड्रीमलैंड में यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा धर्म पथ, लता चौक, श्रीराम जन्मभूमि के सामने से होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर साहिबगंज रीडगंज मार्ग से गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा पहुंची, जहां प्रबंधक यशवीर सिंह सेट्टी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अयोध्या धाम के कोतवाल मनोज शर्मा को यात्रियों ने धन्यवाद ज्ञापित कर माल्यार्पण किया और अयोध्या पुलिस की सुरक्षा एवं सहयोग की सराहना की।गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा में दर्शन-पूजन और रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 7 अक्टूबर सुबह जनपद सुल्तानपुर के लिए रवाना होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xJwCBng