अयोध्या के गेस्टहाउस में छापा, 12 युवतियां हिरासत में:पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने देर रात मारा छापा

अयोध्या में देर रात पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर 12 युवतियों को हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी की गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। फतेहगंज पुलिस चौकी से गेस्टहाउस मात्र 500 मीटर दूर है। छापेमारी का नेतृत्व सीओ सिटी ने किया। जैसे ही पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस में दबिश दी, वहां भगदड़ मच गई। हालांकि कई थानों की पुलिस टीम पहले से तैनात थी, ऐसे में सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूरा मामला नगर कोतवाली के फतेहगंज स्थित रानी सती गेस्ट हाउस का है। कई वर्षों से मिल रही थी शिकायतें
सीओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर काफी समय से इस गेस्ट हाउस को लेकर सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस ने इस बार पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी की है। सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। एसएसपी की सख्ती के बाद एक्शन में आई पुलिस
हाल ही में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कोतवाल देवेंद्र सिंह को निलंबित किया था। इसके बाद से ही जिले में पुलिस विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में है। शुक्रवार देर रात की छापेमारी इसी सख्ती का नतीजा मानी जा रही है। मसाज पार्लर की आड़ में भी जारी है जांच
पुलिस सूत्रों की मानें तो अयोध्या शहर के कई हिस्सों में मसाज पार्लर की आड़ में भी इसी तरह की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। नगर पुलिस अब अन्य संदिग्ध जगहों पर भी नजर रख रही है। इस छापेमारी को पुलिस ने एक ट्रेलर बताया है, आगे भी ऐसे ऑपरेशन चलाए जाएंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर