अयोध्या के अरविंद को मिला रामानंद वेदांत में गोल्ड मेडल:श्रीरामवल्लभाकुंज के संत हैं,जीवन भगवान राम की सेवा में समर्पित
अयोध्या के अरविंद कुमार तिवारी को संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय से साल 2025 में रामानंद वेदांत में गोल्ड मेडल मिला है। अरविंद अयोध्या के जानकीघाट स्थित प्रसिद्ध वैष्णव पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज के संत हैं।वे बचपन से ही आश्रम में रहकर संस्कृत की प्रथमा से आचार्य तक की परीक्षा पास कर चुके हें। उन्होंने नव्य व्याकरण से आचार्य की शिक्षा प्राप्त की है।इस सबके बावजूद उनका जीवन संत सेवा और भगवान की आराधना को समर्पित है।सहज,सरल और श्रीरामवल्लभाकुंज भगवान की सेवा के संकल्पित अरविंद शास्त्री का कहना है कि साधु से बड़ा कोई पद नहीं है।जब यह शरीर श्रीराम को सौंप दिया है तो सारी योग्यता का समर्पण उनकी भक्ति प्राप्त करने का माध्यम ही है। दूसरी ओर अरविंद को गोल्ड मेडल मिलने में श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार ने उनको बधाई दी है और श्रीराम का अनुरागी बनने का आशीर्वाद भी दिया है।इसके अलावा आचार्य जनकनंदिनी शरण,आचार्य राजेंद्र शास्त्री,डाक्टर शैलेंद्र शास्त्री,अनूप कुमार शास्त्री और राघवेंद्र शास्त्री ने उन्हें बधाई दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pCgQ4rJ
Leave a Reply