अम्बेडकरनगर में चोरी से इलाके में दहशत:दीवार काटकर घर में घुसे चोर, लाखों के जेवर ले गए, पुलिस गश्त पर सवाल
अंबेडकरनगर में हंसवर थाना क्षेत्र के सैदपुर लेदुआडीह गांव में बीती सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के पिछले हिस्से की दीवार काटकर अंदर घुसे और आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह होने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सैदपुर लेदुआडीह निवासी रामतीरथ प्रजापति के घर में रात के वक्त चोर दीवार काटकर घुस गए। उन्होंने घर के अंदर रखे सामान को खंगालते हुए आलमारी और बक्से का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोर समेट ले गए। सुबह जब परिजन नींद से जागे, तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे मिले। जेवर गायब देख परिवार के होश उड़ गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष हंसवर बीबी सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C3UQLSl
Leave a Reply