अमेठी सांसद केएल शर्मा सुल्तानपुर पहुंचे:बोले- राहुल गांधी ने बिहार से जो शुरुआत की पूरे देश में उसकी चिंगारी लगी
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सुल्तानपुर में बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए केएल शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी ने बिहार से जो शुरुआत की है उसकी चिंगारी पूरे देश में लग चुकी है। बहुत से लोग पंजाब-हरियाणा में काम करते हैं उनके फोन आते हैं भैया जरा हमारा वोट सहेजे रखना। सांसद कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जागरूकता पैदा कर दिया है। उन्होंने यूपी में SIR लागू करने के सवाल पर कहा अगर सही से करते हैं तो क्या दिक्कत है। जो सवाल राहुल ने उठाया है 65 लाख वोट काटे हैं उसका रीजन दीजिये। हर आदमी को वोट देने का अधिकार है वोट चोरी न हो यही हमारी लड़ाई है। वहीं, दिशा बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुल्तानपुर सांसद राम भुआल निषाद ने मीडिया से कहा बिजली, स्वास्थ्य ये सब बिन्दुओ पर बैठक संतोषजनक रही। जलजीवन मिशन में सड़क छोड़ दिया गया है उस पर काम करने के लिए निर्देश हुआ है। वहीं, बीते दिनों प्रभारी मंत्री ओपी राजभर के कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरा चोरी पर दिए सपा के विरुद्ध बयान पर उन्होंने कहा यह काम राजभर जी का है हम लोग का काम नहीं है। जैसे उनका छोटा दल वैसे उनका छोटा विचार है। उसी का नतीजा है अंधेरे में तीर चलाए थे सफल हो गए, लेकिन उनको रिजल्ट आना शुरू हो गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply