अमेठी में स्थानीय मसाला उद्योग की सफलता:पीएम योजना से 6.25 लाख का ऋण लेकर शुरू किया बिजनेस, अब 50 लाख का सालाना टर्नओवर
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम एफएमई) ने अमेठी में स्वरोजगार को नई दिशा दी है। विकास खण्ड गौरीगंज के ग्राम रौजा के दिलीप कुमार ने इस योजना का लाभ उठाया। उन्होंने मसाला प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए योजना के तहत 6.25 लाख रुपये का ऋण लिया। दिलीप ने ‘अखिल मसाले’ ब्रांड की शुरुआत की। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने उन्हें प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत अनुदान भी दिया। उनकी इकाई में विभिन्न प्रकार के मसाले तैयार किए जाते हैं। इनमें हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला, सब्जी मसाला से लेकर बिरयानी मसाला तक शामिल हैं। यह उत्पाद न केवल स्थानीय बाजार में बल्कि आसपास के जिलों में भी बिक रहे हैं। इकाई का वार्षिक टर्नओवर लगभग 50 लाख रुपये है। दिलीप ने अब सरसों का तेल, बेसन, मिश्रित आटा और मैदा का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इस इकाई से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। कई लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़कर आर्थिक लाभ कमा रहे हैं। जिलाधिकारी संजय चौहान और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास जारी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply