अमेठी में लापता युवक का शव मिला:शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अमेठी के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा लीही के पूरे घिसई गांव में शनिवार सुबह चंद्रभान नामक व्यक्ति का शव मिला है। शुक्रवार रात से युवक लापता था। परिजनों ने रात भर युवक की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक के शरीर पर गले, पेट और पैरों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। चंद्रभान लकड़ी काटने का काम करते थे। वह शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे लकड़ी काटने के लिए घर से निकले थे। ठेकेदार ने बताया कि चंद्रभान शाम करीब 6 बजे काम खत्म कर घर लौटने के लिए निकले, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचे। रात भर ग्रामीणों और परिवार ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। चंद्रभान के भाई हरिकेश ने बताया कि मृतक की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी और वह क्षेत्र में शांतिप्रिय व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। मोहनगंज के थाना एसओ राकेश सिंह ने बताया कि परिवार की तहरीर मिलने के बाद तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में सभी पहलुओं को खंगाला जाएगा और दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/97Ij8iF
Leave a Reply