अमेठी में पानी भरने के विवाद में दो पक्ष भिड़े:लात-घूसों, लाठी-डंडे से हमला, आंख पर गंभीर चोट, दो महिला आरोपी हिरासत में
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के गद्दापुर गांव में नल से पानी भरने का विवाद हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार को रोहित का अपने पड़ोसी शिवकुमार और बाल गोविंद से पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद शिवकुमार, बाल गोविंद और उनके परिजन रोहित के घर में घुस गए। उन्होंने पूरे परिवार पर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में रोहित की एक आंख को गंभीर चोट पहुंची। एक महिला भी घायल हुई। रोहित को तुरंत रायबरेली एम्स में भर्ती कराया गया। शिवरतनगंज पुलिस ने एम्स पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि घटना में शामिल दो महिला आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply